35 दिन में KGF 2 ने कमाए 1210 करोड़
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 35 दिनों में देशभर में जहां 848.46 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है, वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 1210 करोड़ रुपये (KGF 2 Worldwide Collection) हो चुकी है। केवल हिंदी वर्जन से फिल्म ने 423.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 35वें दिन बुधवार को भी हिंदी में 1.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में यह फिल्म कंगना रनौत और कार्तिक आर्यन के लिए परेशानी बन सकती है।
केजीएफ 2 की रिलीज के बाद जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं वो ढेर हो गईं। शाहिद कपूर स्टारर जर्सी, टाइगर श्रॉफ स्टारर हीरोपंती 2 और अजय देवगन स्टारर रनवे 34 ने केजीएफ 2 के सामने घुटने टेक दिए। रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार भी खास नहीं चल सकी। अब देखना होगा कि कंगना रनौत और कार्तिक आर्यन 'रॉकी भाई' से कैसे टक्कर लेंगे।
दरअसल, शुक्रवार 20 मई को बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की 'धाकड़' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' रिलीज हो रही है। इन दोनों फिल्मों का सामना केजीएफ 2 से है जो अभी भी नॉन स्टॉप कमाई कर रही है। हालांकि फिल्म बिजनेस के जानकार इन दोनों फिल्मों की ठीक ठाक ओपनिंग की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं