Breaking News

जेई व ठेकेदार ने बंद कराया खोदाई, मौके पर पहुंचे किसान - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. कोपागंज के ग्रामसभा सहरोज स्थित छोटी सरयू नदी की खोदाई का कार्य जेई व ठेकेदार ने बंद करवा दिया। इससे भड़के किसान मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों से अवगत कराया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सोमवार से फिर खोदाई का कार्य शुरू होगा। 
 
 

सहरोज स्थित भगनही नाला छोटी सरयू नदी का पानी आजमगढ़ से चलकर जिला मुख्यालय से होते हुए अन्य जिलों तक जाता है। नदी की खोदाई के लिए पिछले वर्ष ठेका किया गया था। जैसे-तैसे कार्यकर ठेकेदार और जेई फरार हो गए। भाजपा नेता प्रमोद राय ने पूर्व विधायक विजय राजभर से मामले को अवगत कराया था कि हजारों एकड़ फसल नदी की सफाई न होने के कारण प्रतिवर्ष बर्बाद हो जाती है। 
 
पूर्व विधायक के हस्तक्षेप के बाद एक हफ्ते पहले कार्य चालू हुआ था। रविवार को ठेकेदार और जेई पहुंच कर कार्य बंद कर एमबी बना रहे थे। तभी भाजपा नेता प्रमोद राय को किसी ने बताया कि अब कार्य नहीं होगा और मशीन वापस भेज दिया गया है। वह तुरंत दर्जनों किसान शिवनारायण राय, आनंद, पूर्व प्रधान रामकरण,अनिल कुमार के साथ पहुंच गए। जेई अवनीश कुमार और ठेकेदार राजनारायन यादव से खोदाई बंद होने का कारण पूछा। दोनों अगल बगल झांकने लगे। उन्होंने एसडीएम और बाढ़ खंड आजमगढ़ के एक्सइएन को फोनकर मामले से अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं