मऊ में दो मंजिला घर में लगी आग:घर-गृहस्थी का सामान जला, लोगों ने आग पर पाया काबू
थोड़ी ही देर में सूचना पाकर फायर विग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंच गयी और किसी प्रकार आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक उसमें रखा किराना का दाल चावल, तेल घी और अन्य सामान करीब साढ़े तीन लाख रूपये सामान जलकर राख हो गया।
बताते चले की क्षेत्र के कोपा कोहना के पुरवा पुराने कोपा में मौर्या बस्ती में छेदी लाल गुप्ता का दो मंजिला मकान है। मकान के निचले हिस्से में उनका परिवार तो ऊपर के हिस्से को गोदाम बनाते हुए उसमे किराना का सामान रखा हुआ था। रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे अज्ञात कारणों से उसमे आग लग गयी। देखते देखते मकान से ऊंची ऊंची लपटे निकलने लगी। परिवार के लोगो ने ऊपरी मंजिल से लपटे निकलते देख बाहर निकालते हुए शोरगुल करने लगे।
शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। थोड़ी ही देर में सूचना पाकर फायर विग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंच गयी और किसी प्रकार आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तबतक उसमे रखा किराना का दाल चावल ,तेल घी ,और अन्य सामान करीब साढ़े तीन लाख रूपये सामान जलकर राख हो गया।
गौरतलब हो कि 2 दिनों पहले ही मिनरल वाटर आरो पानी के सप्लायर फैक्ट्री मालिक गोपाल जयसवाल के भी दो मंजिलें मकान के नीचे के तल में किन्ही कारणों से आग लग गई थी। उस आग ने विकराल रूप धारण करते हुए खाना बनाने वाले सिलेंडरों को भी अपने चपेट में ले लिया जिससे जोरदार धमाका हुआ और पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया परिवार वालों को उसके पहले पड़ोसियों ने चद्दर की मदद से दूसरे छत पर उतार कर उन लोगों की जान बचाई थी।
इस तरह की हो रही घटनाएं अब लोगों के मन में यह आशंका पैदा करने लगी है कि इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं है अब यह तो पुलिस के गंभीरतापूर्वक जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं