Breaking News

Gorakhpur Siliguri Expressway: खुशखबरी! पूर्वांचल के जिले से होकर जाएगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे

मुल्क तक न्यूज़ टीम, गोरखपुर. देवरिया जनपदवासियों के लिए खुशखबरी है। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Siliguri Expressway) देवरिया व कुशीनगर जनपद से होकर जाएगी। मेसर्स एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल ने डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर लिया है। जल्द ही इसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सौंपेगा। इसको देखते हुए जनपद में भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किए जाने की तैयारी है। इसके लिए NHAI गोरखपुर के परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी की तरफ से जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है।
Gorakhpur Siliguri Expressway

देवरिया में 21 से 25 गांवों से होकर गुजरेगी एक्सप्रेस वे: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Siliguri Expressway) की कुल प्रस्तावित लंबाई करीब 519 किलोमीटर है, जिसमें 84 किलोमीटर हिस्सा यूपी यानी गोरखपुर, देवरिया व कुशीनगर जनपद में पड़ेगा। चार लेन वाले इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत गोरखपुर में प्रस्तावित रिंग रोड के कनेक्टिंग प्वाइंट जगदीशपुर से होगी। जो सदर तहसील के 21 से 25 गांवों से होकर कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील के गांवों से होकर बिहार के गोपालगंज जनपद में प्रवेश करेगी।

150 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की तैयारी: देवरिया में करीब 150 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण किए जाने की तैयारी है। एक्सप्रेस-वे का पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा। इसका निर्माण आबादी वाले क्षेत्रों से हटकर किया जाना प्रस्तावित है। यह गोपालगंज जनपद में प्रवेश कर सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया व किशनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जाएगा।

भारतमाला योजना के तहत होगा निर्माण: इस परियोजना का निर्माण भारतमाला योजना के अंतर्गत कराया जाएगा। जनपद में आर्थिक गलियारा एवं इंटर कारिडोर, फोरलेन सड़क आदि का निर्माण कराया जाएगा। इसके निर्माण, अनुरक्षण, प्रबंध व परिचालन के लिए केंद्र सरकार के नेशनल हाइवे एक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण की जानी है।

अधिकारी बोले: तहसीलदार सदर/उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी आनंद कुमार नायक ने बताया कि गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे देवरिया के किन गांवों से होकर जाएगी, इसका ब्योरा अभी एनएचएआइ ने उपलब्ध नहीं कराया है। भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति के संबंध में पत्र आया है। डीएम के स्तर से किसी एसडीएम की नियुक्ति जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं