कुख्यात भूमाफिया ओमप्रकाश पांडेय पर कसा शिकंजा, 4 करोड़ का आलीशान मकान जब्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पीड़ितों के पहुंचने पर भूमाफिया की करतूत उजागर हुई थी. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद भूमाफिया ओमप्रकाश की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ने फरार भूमाफिया पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
गौरतलब है कि अभी 3 दिन पहले ही भूमाफिया की दो करोड़ के लग्जरी वाहनों को जब्त किया गया था. आपको बता दें कि भूमाफिया ओम प्रकाश पाण्डेय पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की गई है. उसके खिलाफ कैंट थाने में 29 मुकदमे दर्ज हैं. दिलचस्प है कि इसमें से ज्यादातर मुकदमे बीते 1 साल के अंदर दर्ज किए गए हैं.
7 फरवरी 2022 को भूमाफिया ओमप्रकाश पाण्डेय को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था जबकि अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को ज़ब्त करने की कार्रवाई का आदेश जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने दिया है.
कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर चार-फाटक रोड पर रहने वाले ओम प्रकाश पांडेय पर जमीन से जुड़े जालसाजी का केस चार साल पहले दर्ज हुआ था, लेकिन जब उसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची, तो पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया. जिन लोगों ने भी ओम प्रकाश के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस ने सभी का केस दर्ज किया. हाल यह था कि अब तक उसके खिलाफ 29 मुकदमे गोरखपुर जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा केस कैंट थाने में दर्ज है.
कोई टिप्पणी नहीं