मऊ में अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, चार लोगों के बने मकान तोड़े
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के सददोपुर में उच्च न्यायालय के आदेश पर रविवार को प्रशासन ने पोखरी से नागेंद्र सिंह सहित चार लोगों के अवैध रूप से किये गए कब्जे को गिरा दिया। वहां पर बना अवैध मकान प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।
गांव के ही एक व्यक्ति ने उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया था, जिस पर आदेश हुआ कि पोखरी पर से अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए। परंतु तहसील प्रशासन ने आदेश के बावजूद अवैध कब्जे को नहीं हटाया था।
जब उच्च न्यायालय में कंटेंम्ट दाखिल हुआ तो रविवार की दोपहर आनन-फानन में उप जिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, तहसीलदार राहुल गुप्ता, कोतवाली निरीक्षक शैलेश सिंह, राजस्व टीम के राजस्व निरीक्षक जितेंद्र द्विवेदी, लेखपाल रामसमुझ, सर्वेश कुमार, अशोक श्रीवास्तव आदि लोगों ने सादोपुर गांव में जाकर अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं