शिवलिंग पर विवादित पोस्ट करने वाले हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर रतन लाल गिरफ्तार
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रोफेसर को मौरिस नगर स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, समाजसेवी शिवाल भल्ला ने इस बाबत शिकायत दी थी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को जानकारी मिली कि इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल ने काशी की ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर आपत्ति जनक टिप्पणी की है। इसमें शिवलिंग की फोटो भी लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझ कर किए गये पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
उन्होंने फेसबुक पर शिवलिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा- यदि यह शिव लिंग है तो लगता है शायद शिव जी का भी खतना कर दिया गया था। इसके साथ फनी इमोजी भी पोस्ट की है। प्रोफेसर के इस पोस्ट के बाद उन पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। कई लोगों ने पोस्ट का कड़ा जवाब देते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग भी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं