Breaking News

डीसीएसके पीजी कॉलेज में टैबलेट पाकर खुशी से झूम उठे छात्र-छात्राएं - DCSK PG College Mau

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के डीसीएसके पीजी कॉलेज (DCSK PG College Mau) में युवा छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। 
 
इसमें एमएससी भाग दो छात्र/ छात्राओं को टैबलेट वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय व महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य कृष्ण कुमार खंडेलवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि आज के तकनीकी युग में छात्र-छात्राओं के कैरियर के विकास में टैबलेट का काफी महम भूमिका निभाएगा। 
 
सरकार युवाओं को आधुनिक तकनीकी से लैस कर उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस टेबलेट के जरिए युवा विश्व समुदाय के साथ-जुड़ने के अलावा वह अपने विषय से संबंधित सामग्री को एकत्र करके प्रतिस्पर्धा की परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शर्वेश पाण्डेय ने किया। 
 
वहीं टेबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे अपने खुशी का इजहार फोन के साथ सेल्फी लेते दिखे । कार्यक्रम में महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर चंद्र प्रकाश राय, डॉक्टर रसिका रियाज, डॉक्टर कंचन राय, डॉ अशोक कुमार, डॉ जियॉउलाह, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ विशाल जायसवाल, डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ नीरज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार मिश्रा, मनोज कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं