मऊ में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
सागौन के जंगल में पेड़ से लटकला मिला शव
मामला थाना सराय लखंसी का है, जहां पर अलीनगर मऊ बलिया हाईवे पर स्थित सागौन के वन में राहगीरों ने पेड़ से लटकी एक लाश देखी। धीरे-धीरे यह बात जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। जिसके बाद लोग जुटने लगे। हालांकि किसी ने भी लाश को पेड़ से उतारने की कोशिश नहीं की। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन तुरंत कोई भी उस युवक के बारे में सूचना नहीं दे पाया।
सभी एंगल का जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक की लाश को रस्सी के फंदे से उतारा और उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों से फोटो को उस क्षेत्र में वायरल करने के लिए कहा और लोगों को सूचना दिलवाई की जिस किसी के परिवार का कोई भी युवक घर से गायब हो वह स्थानीय थाने पर संपर्क करें। फिलहाल पेड़ से लटकती हुई लाश की पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, इस घटना के पीछे के सभी कारणों को पता लगाने में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं