नशे में धुत महिला अफसर को सड़क पर ड्रामा पड़ा महंगा, CM योगी ने दिया निलंबित करने का निर्देश
गोंडा में तैनात उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी बहराइच में नशे में गाड़ी चला रही थीं। संतुलन खोने पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। मौके पर मदद के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों से उन्होंने अभद्रता की थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर शासन ने बहराइच के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी थी।
दोनों अधिकारियों ने उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी के शराब के नशे में गाड़ी चलाने और पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने की तस्दीक की है। डीएम और एसपी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप श्रमायुक्त को निलंबित करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि गोंडा की उप श्रम आयुक्त रचना केसरवानी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह नशे में दिख रही हैं। पुलिस कर्मियों पर रौब झाड़ते हुए अभद्रता भी कर रही हैं। इस वीडियो में वह बहराइच पुलिस को धौंस दे रही हैं कि 'मैं मंडल स्तरीय अधिकारी हूं, जिला स्तरीय नहीं, कमिश्नर से बात करूंगी!'
बहराइच पुलिस को धौंस देते हुए और नशे में धुत सड़क पर बवाल काट रही रचना केसरवानी का वीडियो रविवार दोपहर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो तीन दिन पुराना 27 अप्रैल का बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार रचना लखनऊ से अपनी गाड़ी से गोंडा आ रही थीं। नशे में होने के कारण उनकी कार बहराइच की ओर मुड़ गई। इससे कार डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर महिला पुलिस कर्मियों को भेजा गया। नशे में होने के कारण वह पुलिस कर्मियों से उलझ गईं। घटना की जानकारी उनके पति को दी गई। मेडिकल कराकर महिला अधिकारी को उनके पति के साथ भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं