Breaking News

मऊ में नाबालिग से गैंगरेप मामले में चार पर केस

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिला न्यायालय के आदेश पर सोमवार को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के मां के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने संज्ञान लेते आदेश दिया है। हकीम मौलाना सहित चार लोगों पर न्यायालय के आदेश पर घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पूरा मामला थाना बड़हलगंज का है। यहां की एक महिला ने न्यायालय में प्रर्थना पत्र देते हुए बताया था कि बीते साल अक्टूबर में अपनी लड़की को दवा दिलाने मऊ आरही थी। तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति मेरे पास आकर बोला कि अपनी लड़की को मौलाना हमीदुल हक़ को दिखा दो।इसके बाद वह करीमुद्दीनपुर स्थित मौलाना के यहाँ चली गई। वहाँ तीन व्यक्ति पहले से वहाँ मौजूद थे। उन्होंने मुझको बाहर बैठा दिया और बारी-बारी से बेटी से दुष्कर्म किया।इसके बाद किसी को कुछ बताने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी।

न्यायालय के आदेश पर घोसी कोतवाली पुलिस ने हमीदुल हक़, आसिफ पुत्र नेसार, आफ़ताब शकील आज़म के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वही, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी का कहना है कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई। पीड़िता के अधिवक्ता का कहना है कि न्यायालय ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं