अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की बारी, जून में लोकार्पण करने की तैयारी
अपर मुख्य सचिव गृह व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का जून माह में लोकार्पण कराए जाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे का 94 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है साथ ही मई माह में विशेष तेजी लाकर 20 जून तक निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे पर चार में से तीन रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है साथ ही बिजली का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।
अवस्थी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 19 में से 14 फ्लाई ओवर्स का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है बाकी का निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। इसी तरह यमुना व बेतवा नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि केन नदी पर बन रहे पुल का निर्माण अगले 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। यात्रियों की सुरक्षा की खातिर एक्सप्रेस-वे पर 15 पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं