Babu Ram Kailashi Devi Mahila P.G. College: बाबूराम कैलाशी देवी महिला पीजी कॉलेज घोसी में बांटे टैबलेट और स्मार्टफोन, छात्राओं के चेहरे खिले - Mau News
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. घोसी तहसील क्षेत्र के दोहरीघाट कस्बा स्थित बाबूराम कैलाशी देवी महिला पीजी कॉलेज (Babu Ram Kailashi Devi Mahila P.G. College) में रविवार को 137 छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद एक-एक छात्राओं को बुलाकर टैबलेट उनके हाथों में पकड़ाया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम सराहनीय है। इससे बाबूराम कैलाशी देवी महिला पीजी कॉलेज (Babu Ram Kailashi Devi Mahila P.G. College) के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन सुविधाओं से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। प्रबंधक धर्मेंद्र राय ने कहा कि डिजिटल तकनीक का दौर चल रहा है, जहां कागज की बचत की जा रही है। ऐसी स्थिति में टैबलेट व स्मार्ट फोन से छात्राओं को आगे की पढ़ाई में सुविधा होगी। इस दौरान ग्राम प्रधान शैलेन्द्र राय,किरण राय, शशिकला राय, सादिया खातून,सहवास,रणजीत विश्वकर्मा, शिखा राय, संगीता,निर्मला, उषा कुमारी,किरण,निधि यादव,सुनीता यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं