मऊ में नवविवाहिता ने किया सुसाइड, कुछ घंटों पहले विदा होकर ससुराल आई थी
7 महीने पहले हलधरपुर थाना क्षेत्र के गोनईपुर गांव में संध्या यादव की सुधीर यादव से शादी हुई थी। संध्या यादव का परिवार दिल्ली में रहता है। वहीं शादी के बाद गौना करा कर बहू घर आई तो बंद कमरे में उसकी लाश पंखे से लटकती हुई मिली। पति सुधीर यादव समेत पूरा परिवार एक शादी समारोह में गया था। वहीं घर में दूल्हे की बहन ने जब महिला को जगाने की कोशिश की तो दरवाजा न खुलने के बाद पूरा मामला प्रकाश में आया।
नई नवेली बहू ने पंखे से लटककर जान दे दी है। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना देकर पूरे मामले की जानकारी दी। मृतक संध्या के पति सुधीर का कहना है कि 2 दिन पहले मेरी पत्नी गौना करा कर घर आई थी। जो कि सभी पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। संध्या ने बंद कमरे में आत्महत्या कर ली है। पूरे मामले की खबर पुलिस को दी गई। उसके बाद महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं