मामा आमिर खान की राह पर चल दिए इमरान खान, जल्द लेंगे पत्नी अवंतिका से तलाक
रिश्ता खत्म नहीं करना चाहती अवंतिका
ईटाइम्स की नई रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान और अवंतिका मलिक अब ऑफिशियली अलग होने वाला है। फिलहाल तो दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी नहीं दी है। इस बीच यह बात भी सामने आ रही है कि अवंतिका ने अपनी ओर से इस रिश्ते को टूटने से बचाने की पूरी कोशिश की है। वह नहीं चाहती हैं कि किसी भी वजह के चलते उनका और इमरान खान का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाए। खैर अवंतिका की हर कोशिश नाकाम ही रही। कॉमन दोस्तों और परिवार ने भी दोनों के बीच सुलह कराने की पूरी की लेकिन उनकी भी कोई कोशिश काम नहीं आई।
2019 से शुरू हुई मुश्किलें
साल 2011 में इमरान खान ने अपनी खास दोस्त अवंतिका मलिका संग शादी रचाई थी। दोनों की एक बेटी भी है। शादी और बच्ची के बाद दोनों की जिंदगी खूबसूरती से आगे बढ़ रही रही थी कि साल 2019 आते-आते दोनों के बीच खटास पैदा हो गई। इसके बाद इमरान और अवंतिका दोनों अलग-अलग रहने लगे थे।
कोई टिप्पणी नहीं