Breaking News

खाद्य विभाग ने जब्त किया 66 बोरी अरहर दाल - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. घोसी में जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य एसके त्रिपाठी के नेतृत्व में मिलावटी खाद्य तेल,अरहर दाल एवं मसाला की रोकथाम के लिए शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए कुल 11 नमूने संग्रहित किए गए। इन सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।

इस कड़ी में सबसे बड़ी कार्रवाई मुहम्मदाबाद गोहना में हुई। मुहम्मदाबाद गोहना में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज यादव ने संदेह के आधार पर कटनी मध्य प्रदेश से अरहर दाल लादकर नदवासराय जा रही एक ट्रक को तमसा नदी के पास रोका। उसमें लदे बोरे में पैक दाल को चेक किया । जिसमें लदे कुछ बोरे पर बैच नंबर,मैन्युफैक्चरिंग डेट आदि अंकित नहीं थी। जिस पर उन्होंने इसकी जानकारी सहायक आयुक्त खाद्य मऊ एस के त्रिपाठी को दी। उनके निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने गाड़ी को रोककर चेक किया।

उन्होंने बताया कि ट्रक में लदे 333 बोरे में से 66 बोरियों पर नियमानुसार सूचनाएं अंकित ना होने पर उसकी गुणवत्ता के आधार पर उस दाल का नमूना लेते हुए 66 बोरी दाल जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 1,70,000 रुपये है। इन दोनों दालों का नमूना भी लिया गया। इसकी जानकारी मुहम्मदाबाद गोहना नगर के व्यापारियों को होने पर हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मऊ की टीम द्वारा रतनपुरा में खुला मीट मसाला,कटघरा शंकर से अरहर दाल,नेमदाढ़ से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल,कमलसागर से सरसों का तेल,मऊ शहर से चना दाल,अमिला बाजार से सरसों का तेल,पहसा से अरहर दाल, प्रीमियम सुपर मार्केट सहादत्तपुरा से चना दाल आदि का नमूना लेकर जांच हेतु लखनऊ प्रयोगशाला को भेज दिया गया है।

सहायक आयुक्त खाद्य मऊ श्रवण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जांच के बाद मिलावट सिद्ध पाए जाने पर संबंधित कारोबारी के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में दिनेश कुमार राय,रामानंद,पंकज कुमार,बिंदु पांडे,जय हिंद आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं