Breaking News

मऊ में बिजली विभाग की छापेमारी, 12 उपभोक्ता विद्युत चोरी करते मिले, मुकदमा दर्ज

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुहम्मदाबाद गोहना में रविवार को बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर 10 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा। टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की है।

8 उपभोक्ता मीटर को बाइपास करते मिले

मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में रविवार को विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 8 उपभोक्ता मीटर को बाइपास करके विद्युत चोरी करते पाए गए। साथ ही 2 बिना कनेक्शन विद्युत का उपयोग करते पाए गए। इस पर टीम ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

बिजली बिल जमा करने की अपील

बिजली विभाग की टीम ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करने की अपील की। कहा कि बिना कनेक्शन विद्युत का प्रयोग कदापि न करें। जो विद्युत चोरी करते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन गांवों का कनेक्शन काट दिया गया है, वह बिना राजस्व जमा किए अपना संयोजन कदापि न जोड़ें।

कोई टिप्पणी नहीं