मऊ में जुआ खेलने के दौरान गांजा पीने को लेकर युवक की हत्या, FIR दर्ज - Mau Crime News
मुहम्मदाबाद गोहना (Muhammadabad Gohna) कस्बा के महरूपुर मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय इरशाद पुत्र सदरूद्दीन पावरलूम चलाता था। उसे जुआ खेलने और गांजा पीने की लत थी। रविवार को दोपहर 12 बजे अपने कुछ दोस्तों के साथ अपने मोहल्ले में ही सुलभ शौचालय के पीछे जुआ खेल रहा था। इस दौरान गांजा पीने को लेकर अन्य साथियों से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद आपस में मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान इरशाद को गंभीर चोटें आ गईं और युवक बेहोश होकर गिर गया। मौका पाकर मारपीट कर रहे अन्य साथी मौके से फरार हो गए।
काफी देर तक न उठने के बाद आसपास के लोग पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाल शैलेश सिंह भी अस्पताल में पहुंच गए।
युवक की हत्या के बाद पुलिस कप्तान सुशील धुले (mau sp sushil dhule) और एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी (Mau ASP Tribhuan Tripathi) भी घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोतवाल को आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया कि जुआ खेलने के दौरान कुछ लोगों में कहासुनी हुई और मारपीट के दौरान इरशाद को चोट लगी और उसकी मौत हो गई है। घटना के संबंध में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं