उत्तर प्रदेश में 6 महीने में डेढ़ दर्जन वारदात...लूट के अड्डे बने एक्सप्रेसवे, बदमाश ऐसे बना रहे निशाना
दरअसल एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले राहगीरों और बसों को अपना निशाना बनाते हैं। कभी असलहों के बल पर तो कभी लिफ्ट मांगने के बहाने यही नहीं गाड़ी खराब होने का बहाना बताकर भी सफर करने वाले लोगों की गाड़ियों में बैठकर उनसे लूटपाट कर फरार हो जाते हैं। हालांकि, पुलिस ने अधिकांश घटनाओं का खुलासा करते हुए ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है।
यूपी के एक्सप्रेस वे पर लूट की कुछ घटनाएं
1- बीते 6 अप्रैल को मथुरा जिले में बदमाशों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों एक प्राइवेट बस को हाईजैक कर लिया। इसके बाद चलती बस में हथियारों के बल सवारियों से लूटपाट की। वारदात को अंजाम देकर बदमाश बस रुकवाकर आसानी से फरार हो गए। लूट की यह वारदात थाना सुरीर क्षेत्र में हुई थी।
दिल्ली से हमीरपुर जा रही प्राइवेट बस में छह बदमाश सवारी बनकर चढ़े थे। जब यह सब यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 88 के पास पहुंची तो बदमाशों ने हथियारों के दम पर बस को हाईजैक कर लिया। बदमाशों ने सवारियों से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए।
2- 30 मार्च को सुबह करीब 7 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर लिफ्ट लेकर कार में सवार हुए युवक ने कार मालिक को रास्ते में अन्य साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया। इसके बाद युवक को पिस्टल दिखाकर नकदी, मोबाइल लूट लिया।
बदमाशों ने कार मालिक के हाथ पैर बांधकर कार में पीछे डाल दिया। डीजल खत्म होने पर एक पेट्रोल पंप पर कार रोकी तो कार मालिक ने शोर मचा दिया। इससे बदमाश मौके से भाग गए।
3- 2 मार्च को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लुटेरों ने लिफ्ट देकर युवक को कार में बैठाया और आगे चलकर असलहे के बल पर उसे लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे चलती कार से युवक को फेंक कर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने लखनऊ के पास काकाेरी थाना क्षेत्र में पांचों लुटेरों को कार समेत घेराबंदी कर दबोच लिया था।
4- 5 अप्रैल को रायबरेली के रामपुर निवासी राजेश कुमार ट्रांसपोर्ट नगर से डीसीएम पर 48 फ्रिज लादकर आजमगढ़ जा रहा था। रात करीब दो बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा से गुजरकर उसने नींद लेने को सड़क किनारे डीसीएम रोक दी।
इसी बीच बोलेरो सवार कुछ लोगों ने पता पूछने के बहाने गेट खुलवा कर उसे दबोच लिया। लात-घूंसों से पिटाई कर उसे सड़क पर फेंक दिया और फ्रिज लदा पूरा डीसीएम लेकर चंपत हो गए।
5- 30 दिसंबर को दिल्ली से 60 यात्रियों को लेकर दरभंगा (बिहार) जा रही बस को ड्राइवर आलम चला रहा था। यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली टोल प्लाजा के पास सुबह ईको कार सवार चार लोगों ने ओवरटेक करके बस को रोक लिया।
बस चालक और हेल्पर की पिटाई कर उन्हें उतार दिया और पैसेंजर्स समेत बस ले गए। इधर, बस चालक ने यूपी 112 पर बस लूटने की सूचना दी। इसके पुलिस ने चेकिंग शुरू करके लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था।
एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ऐसे रखती है नजर
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है। जो घटनाएं हुई हैं उन्हें वर्कआउट भी किया गया है। वहीं इन घटनाओं को रोकने के लिए राज्य के सभी एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है। साथ ही इसकी पेट्रोलिंग के लिए एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी और डायल 112 की गाड़ियों को जोड़ रखा है। जो लगातार निगरानी करती हैं।
सुरक्षा के किए जा रहे कड़े इंतजाम
इसके अलावा उन जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पर लूटपाट की घटनाएं ज्यादा हुई हैं। एडीजी ने कहा कि यूपी में जिन एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है उनपर इस तरह कि घटनाओं को रोकने के लिए पहले से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
यूपी में एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा पर ADG ने कही थी ये बात
दरअसल कुछ ही दिन पहले यूपी के अलग-अलग एक्सप्रेस-वे पर लूट की घटनाओं के मद्देनजर एडीजी प्रशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि प्रदेश के अलग-अलग एक्सप्रेस-वे पर लूट की घटनाओं में तेजी से कमी आई है। एक्सप्रेस वे पर पट्रोलिंग के लिए यूपीडा और यूपी पुलिस की 112 पीआरवी गाड़ियों को लगाया गया है। वहीं अब जो नए एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, उनपर सीसीटीवी कैमरे समेत सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम एडवांस रूप से किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं