Varanasi Ebus: वाराणसी के बेड़े में शामिल होंगी 25 और ई-बस, मोबाइल एप से जोड़ने की होगी कवायद
नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से संचालित इलेक्ट्रिक बस की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। वायु प्रदूषण कम करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य सड़कों पर उतरी इन बसों के लिए अब प्रचार प्रसार करने की जरूरत नहीं। वातानुकुलित होने के कारण सार्वजनिक परिवहन के क्षैत्र में दूसरे वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक बस को यात्री प्राथमिकता दे रहे हैं।
कमांड कंट्रोल से होगी निगरानी
इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों की सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम होंगे। अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को कमांड कंट्रोल से जोड़ दिया जाएगा। वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की निगरानी में बसों का संचालन किया जाएगा। अंदर लगे पैनिक बटन, वीटीएस और सीसीटीवी कैमरे काम करने लगेंगे। इस दिशा में वीसीटीएसएल (वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) की तरफ से कवायद शुरू हो गई है। अंदर लगे सुरक्षा उपकरण अतिशीघ्र सक्रिय हो जायेंगे। घटना से चंद मिनटों के अंदर पुलिस आ जाएगी। इस दिशा में कवायद शुरू हो गई है, वीसीटीएसएल ने सुरक्षा उपकरणों को कमांड कंट्रोल से जोड़ने के बाबत स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पत्र लिखा है।
सात रूटों पर 24 गाडियां (Varanasi Ebus Route)
इनमें मिर्जामुराद - कैंट - बाबतपुर वाया मोहनसराय, मिर्जामुराद- लंका - कैंट - सिंधौरा वाया मोहनसराय, मिर्जामुराद - जंसा - कैंट - लंका वाया राजातालाब और मिर्जामुराद - कैंट - सारनाथ वाया अखरी व बीएलडब्ल्यू रूट शामिल हैं। दूसरे चरण 25 और नई ई - बसे आ रही है। इन्हे विभिन्न क्षेत्रों में चलाने के लिए यातायात विभाग से अनुमति मांगी गई है।
नए रूट की तलाश
नए रूट निर्धारण करने को लेकर मंथन जारी है। शहर में वाहनों का अत्याधिक दबाव होने से वीसीटीएसएल को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा। कुछ दिनों पहले सामनेघाट ब्रिज पर लगे यातायात पुलिस के बैरियर से वीसीटीएसएल को अपना कदम पीछे खींचना पड़ा। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने रामनगर और चौबेपुर रूट पर इलेक्ट्रिक बस चलाने का ऐलान किया था। रामनगर सेवा को लंका - सामने घाट ब्रिज से चलाने की योजना बनाई गई थी। इसकी भनक लगते ही एक दिन पूर्व यातायात पुलिस विभाग की तरफ से ब्रिज पर बैरियर लगा दिया गया।
एक नजर
- 150 किमी चलती है फूल चार्ज होकर
- 25 बसे और आएंगी
- 30 सीट है एक बस में
- 07 रूट पर हो रहा है संचालन
- 50 ई - बस एक साथ चार्ज करने की क्षमता मिर्जामुराद बस स्टेशन पर
बस का किराया (Varanasi Ebus Fair)
किमी- किराया
03 - 10
06 - 15
10 - 20
14 - 25
19 - 30
24 - 35
30 - 40
36 - 45
42 - 50
इलेक्ट्रिक बस के नए रूट पर विचार किया जा रहा है
जून के अंतिम सप्ताह अथवा जुलाई से पहले तक दूसरे फेज 25 गाडियां आ जाएंगी। इलेक्ट्रिक बस के नए रूट पर विचार किया जा रहा है।- केके तिवारी, वीसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक व क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज।
कोई टिप्पणी नहीं