UP Lekhpal Bharti Exam 2022: उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा में कितने अंक लाने पर मिल सकती है नौकरी, जानें यहां
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा, UPTET दी होगी. फिलहाल हम बताने जा रहे हैं कि परीक्षा में कितने अंक लाने पर उम्मीदवारों को नौकरी मिल सकती है.
बता दें कि 2015 में हुई उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा (UPSSSC Lekhpal Bharti Exam) में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 52 मार्क्स कटऑफ था. वहीं ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50, एससी (SC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 एवं एसटी (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 अंक कटऑफ था.
पिछली बार भर्ती (UP Lekhpal Bharti) की तुलना में इस बार पदों की संख्या कम हो गई है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष लेखपाल भर्ती परीक्षा (Lekhpal Bharti Exam) का कट ऑफ थोड़ा अधिक रहता है. ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए 75 से 80 अंक स्कोर करने होंगे.
कोई टिप्पणी नहीं