Breaking News

बाइक छीन रहे दो उचक्के धराए, जमकर पिटाई - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. Mau News: मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली (Thana Kotwali Muhammadabad Gohna) क्षेत्र के तिलसवां मंदिर के पास बाइक छीन रहे उचक्कों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। 
 

इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। ओटनी गांव निवासी 22 वर्षीय विकास पुत्र जगजीवन राम शनिवार शाम लगभग 4:00 बजे अपने दो पहिया वाहन से जहानागंज (Jahanaganj) जा रहे थे। 
 
वह जैसे ही बाइक लेकर घर से निकला और रास्ते में तिलस्वा गांव मंदिर के पास पहुंचा ही था कि अचानक बाइक सवार दो उचक्कों ने ओवरटेक कर बाइक रुकवा दी और बाइक छीनने लगे। विकास के हो हल्ला मचाने लगा आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों उचक्कों को धर दबोचा। इसके बाद ग्रामीणों ने इनकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस (Mau Police) को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं