कंगना रनौत की जेल में मुनव्वर फारुकी और सायशा शिंदे के बीच बवाल, जानें क्या थी वजह
सायशा और मुनव्वर के बीच इस बात को लेकर काफी बवाल होता है. सायशा मुनव्वर से कहती हैं- ‘मुझे ओवर पावर करने की कोशिश मत करो.’ जिस पर मुनव्वर कहते हैं कि वह ऐसा करने की कोशिश नहीं कर रहे. सायशा आगे कहती हैं- ‘अगर तुम ऐसे बात करना चाहते हो, तो मैं नहीं करना चाहती. मेरे साथ एक इंसान की तरह बात करो और एक समझदार बनकर व्यवहार करो. नहीं तो, जाओ और अंजली से बात करो. मैं सिर्फ अपना नजरिया शेयर कर रही हूं.’
जैसे ही सायशा यह कहकर आगे जाती हैं. वहीं अंजली सायशा से पूछती हैं कि क्या वह उस वक्त वहां मौजूद थीं, जब पूनम पांडे ने कहा कि अंजली अरोड़ा कोरोना वायरस के दौरान सिर्फ चार रील्स बनाकर फेमस हो गई. सायशा ने पूनम से कहा कि उन्हें नहीं पता कि पूनम का क्या मतलब है, इसलिए उसे उन पर शक नहीं करना चाहिए. सायशा कहती हैं कि यहां मंदाना और अंजली ही उनके दोस्त हैं और वह उन दोनों के खिलाफ कुछ नहीं सुनेंगीं.
बता दें, हाल ही में मुनव्वर फारुकी ने भी अपने बारे में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि वह पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है. मुनव्वर के इस खुलासे से पूरे कंटेस्टेंट हैरान रह गए थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं. दोनों के बीच का मामला कोर्ट में है, इसीलिए वह इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते थे.
कोई टिप्पणी नहीं