Breaking News

Sukanya Samriddhi Yojana: न्यूनतम 250 रुपये में खुलवाएं ये सरकारी खाता, बेटी को मिलेगा 15 लाख का फायदा

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Sukanya Samriddhi Yojana : अगर आप भी एक बेटी के पिता है तो अभी से भविष्य की प्लानिंग शुरू कर दीजिए. इसके लिए आप सरकारी योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आप 250 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं.
Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी के भव‍िष्‍य की च‍िंता आपको ही करनी होगी. उसके फ्यूचर को ध्‍यान में रखते हुए आपको आज से ही प्‍लान‍िंग करनी होगी. अगर आप अभी तक उसके भव‍िष्‍य के ल‍िए कोई सेव‍िंग शुरू नहीं कर पाएं हैं तो महज 250 रुपये में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का खाता खोल सकते हैं. इस सरकारी योजना में आप शानदार रिटर्न कमाने के साथ टैक्स की बचत भी कर सकते है. ये भी पढ़े:  Cement Rate List Today 2022 - अब सीमेंट के दाम में आया भारी उछाल; देखें रेट लिस्ट
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना? (Kya Hai Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बेट‍ियों के ल‍िए शुरू की गई जमा योजना है. इस योजना के तहत 10 वर्ष या उससे कम उम्र की लड़की के अभिभावक या माता-पिता खाता खोल सकते हैं. योजना के तहत, आप सालाना न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस खाते को खुलवाने से आपको बेटी की पढ़ाई आद‍ि पर भव‍िष्‍य में होने वाले खर्च पर राहत म‍िलेगी. ये भी पढ़े:  ग्राहकों को लगा झटका! इस बड़े बैंक ने FD की ब्याज दरों में की कटौती, जानिए नए रेट्स

कहां खुलेगा सुकन्या समृद्धि योजना का खाता? (Kaha Khulega Sukanya Samriddhi Yojana ka Khata)
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का खाता आप क‍िसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खुलवा सकते हैं. योजना के तहत बच्ची के जन्म लेने के 10 साल के अंदर आप यह खाता कम से कम 250 रुपये जमा करके खुलवा सकते हैं. 

दस्‍तावेजों की होगी जरूरत?
एक व‍ित्‍त वर्ष में आप इस खाते में न्‍यूनतम 250 रुपये और अध‍िकत 1.5 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं. खाता खुलवाने के लिए फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस / बैंक में बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट जमा कराना होगा.  इसके साथ बच्ची और माता-पिता की फोटो आईडी देनी होगी. ये भी पढ़े:
मैच्योर‍िटी और ब्‍याज
जब आप यह खाता खुलवाते हैं तो उस डेट से 21 साल बाद या बेटी के 18 साल होने पर शादी के समय (शादी की तारीख से 1 महीना पहले या तीन महीने बाद) खाता मैच्‍योर होता है. इस योजना के तहत खोले जाने वाले खाते पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज है. ये भी पढ़े:  LIC की सुपरहिट स्कीम! 233 रुपये के मासिक निवेश पर मिलेंगे 17 लाख, टैक्स में भी छूट

कैसे मिलेगा 15 लाख का फायदा
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत हर महीने 3 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो आपका सालाना 36000 रुपये का न‍िवेश हो गया. 14 साल बाद 7.6 प्रतिशत की कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये हुए. बेटी की उम्र 21 साल होने पर यह रकम मेच्योरिटी पर करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी. ये भी पढ़े:  बिना क्रेडिट और डेबिट कार्ड किसी भी ATM से निकालें कैश, बस फोन की होगी जरूरत

कोई टिप्पणी नहीं