मऊ में किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
पूरा मामला थाना सराय लखंसी क्षेत्र के प्रधान मिल रोड के स्थित किशोरी रानी सिंह उम्र 24 वर्ष अपने ननिहाल में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रही थी तथा स्थानीय एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के रूप में पढ़ाती हुई थी यह आजमगढ़ के अतरौलिया थाना अंतर्गत ग्राम गजेधार पट्टी की रहने वाली थी।
आज सुबह में उसने अपने ननिहाल में छत के ऊपर सीढ़ी ढकने वाले कटरेंन के पाइप में रस्सी का फंदा बनाकर उससे लटक कर अपनी जान दे दी उसकी बहनों ने जब उससे ढूंढते हुए छत पर गई तो देखा कि वह झूल रही है जिससे घबराकर उन लोगों ने शोर मचाया घर वाले आए तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवती की शरीर को फंदे से उतारकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौके पर आने पर पर देखने से लगा कि युवती काफी देर पहले खुदकुशी की है जिसकी सभी पहलुओं से जांच की जाएगी साथ ही पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के इसमें सभी अन्य बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए जांच होगी।
कोई टिप्पणी नहीं