ऑनलाइन अनारक्षित टिकट पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बैठने की मिली छूट
वाराणसी मंडल की 11 जोड़ी ट्रेनों में लिनेन की सुविधा बहाल
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की 11 जोड़ी ट्रेनों में लिनेन व चादर की सुविधा बहाल कर दी गई है। गाड़ी संख्या - 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस,12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस, 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस, 12537/12538 बनारस-मुजफ्फरपुर-बनारस बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ियों में यह सेवा दी जा रही है। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों के संचलन के लिए वातानुकूलित कोचों की संख्या में वृद्धि की संभावना को ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में साफ-सुथरे लिनेन जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया एवं कंबल आदि शामिल हैं की व्यवस्था की जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं