मऊ से चार घंटे में लखनऊ पहुंचाएगी रोडवेज, प्रतिदिन चलाई जाएगी एक बस
मऊ डिपो के बेड़े में कुछ 50 बसे हैं। इनमें से मऊ-लखनऊ की सेवा में 10 बसें लगाई गई हैं जो मऊ, आजमगढ़, फैजाबाद, बाराबंकी होते हुए लखनऊ जाती हैं। इन बसों का लाभ यह है कि इनमें यात्री अन्य स्टेशनों पर भी चढ़ते और उतरते रहते हैं।
इससे रोडवेज को अच्छी आय भी होती है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बनकर तैयार हो जाने के बाद मऊ-लखनऊ सीधी सेवा के अंतर्गत डिपो प्रबंधन ने कम से कम एक बस को ट्रायल के रूप में मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया है। ट्रायल वाली इस बस में मऊ से सीधे लखनऊ जाने वाले यात्री ही बैठ सकेंगे।
ट्रायल के रूप में मऊ से एक बस लखनऊ भेजने का निर्णय लिया गया है
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए ट्रायल के रूप में मऊ से एक बस लखनऊ भेजने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही इस बस की निश्चित समय-सारणी व किराया भी तय कर लिया जाएगा।- रमेशचंद्र सिंह, एआरएम, मऊ डिपो।
कोई टिप्पणी नहीं