कोटेदार की मनमानी का विरोध, ग्रामीणों ने तहसीलदार से कार्रवाई की उठाई मांग
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. घोसी में कोटेदार के मनमानी के विरुद्ध घोसी ब्लाक के खत्रीपार गांव की महिलाओं ने घोसी तहसील मुख्यालय पहुँच कोटेदार के विरुद्ध जमकर विरोध किया। घोसी ब्लॉक क्षेत्र के खत्रीपार गांव के लोगों ने मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में घोसी तहसील मुख्यालय पहुंचकर कोटेदार की मनमानी के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। एक मांग पत्र तहसीलदार घोसी को सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने बताया कि घोसी ब्लाक क्षेत्र के खत्रीपार गांव के कोटेदार लालबहादुर द्वारा आये दिन कार्ड धारकों से दुर्व्यवहार करते हुए अपनी मनमानी चलाते हुए राशन वितरण करते हैं। अप्रैल माह के दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक राशन वितरण नहीं हुआ है।
जबकि सैकड़ों लोगों का अंगूठा भी लगवा लिया गया है। पूछने पर कोटेदार द्वारा लोगों को गाली दी जाती है। पूर्व के राशन वितरण में जमकर घटतौली की गई है। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान राजेश कुमार के साथ सदाफल चौहान, रामप्रसाद, किरन, भानमती, पूनम चौहान, राजकुमारी, कतवारू व अवधेश चौहान आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं