मऊ में एकतरफा प्यार ने छीन ली 2 जिंदगी, परमहंस यादव का बिखर गया पूरा परिवार - Mau News
अत्यंत सीधे एवं सरल स्वभाव की थी प्रतिमा
पड़ोसियों की मानें तो मृतक अनरजीत यादव अपनी इकलौती भाभी प्रतिमा कि प्यार में पागल था. वहीं प्रतिमा अत्यंत सीधे एवं सरल स्वभाव की महिला थी. घटना के दिन भी इसी बात को लेकर शायद दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया था, जिसके बाद युवक अपना आपा खो बैठा और कुल्हाड़ी से अपने सगी भाभी पर जानलेवा प्रहार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद शायद उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर इसी ग्लानि में उसने आत्महत्या कर ली।
उजड़ गया परमहंस यादव का परिवार
इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। देखते ही देखते परमहंस यादव का पूरा परिवार ही बिखर गया। परमहंस यादव के 2 पुत्र तो अब इस दुनिया में नहीं रहे। 2 साल पूर्व एक बेटा अमरजीत यादव जहर का सेवन कर आत्महत्या कर चुका है। अनरजीत ने फांसी लगा ली। बहू भी साथ छोड़ गई। अब इकलौता पोता पूछ रहा है कि दादा-दादा, माँ कहा हैं। ज्ञात हो कि जिस दिन यह घटना घटी उसी दिन परमहंस यादव के पोते 5 वर्षीय प्रांजल यादव का जन्मदिन भी था। घर में जन्मदिन मनाने की तैयारियां चल रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं