Breaking News

मऊ में एकतरफा प्यार ने छीन ली 2 जिंदगी, परमहंस यादव का बिखर गया पूरा परिवार - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मधुबन थाना क्षेत्र के देवारा स्थित धरमपुर लीलहवा में मंगलवार की शाम हुई घटना के वास्तविक कारण का पता तो पुलिस द्वारा विस्तृत जांच के बाद ही पता चलेगा। मगर ग्रामीणों की माने तो युवक के एक तरफा प्यार की सनक ने पल भर में दो जिंदगियों को खत्म कर दिया. 20 वर्षीय अनरजीत यादव ने पहले तो कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपनी 28 वर्षीय भाभी प्रतिमा यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर अवस्था में घायल प्रतिमा यादव ने भी कुछ घंटे बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अत्यंत सीधे एवं सरल स्वभाव की थी प्रतिमा

पड़ोसियों की मानें तो मृतक अनरजीत यादव अपनी इकलौती भाभी प्रतिमा कि प्यार में पागल था. वहीं प्रतिमा अत्यंत सीधे एवं सरल स्वभाव की महिला थी. घटना के दिन भी इसी बात को लेकर शायद दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया था, जिसके बाद युवक अपना आपा खो बैठा और कुल्हाड़ी से अपने सगी भाभी पर जानलेवा प्रहार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद शायद उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर इसी ग्लानि में उसने आत्महत्या कर ली।

उजड़ गया परमहंस यादव का परिवार

इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। देखते ही देखते परमहंस यादव का पूरा परिवार ही बिखर गया। परमहंस यादव के 2 पुत्र तो अब इस दुनिया में नहीं रहे। 2 साल पूर्व एक बेटा अमरजीत यादव जहर का सेवन कर आत्महत्या कर चुका है। अनरजीत ने फांसी लगा ली। बहू भी साथ छोड़ गई। अब इकलौता पोता पूछ रहा है कि दादा-दादा, माँ कहा हैं। ज्ञात हो कि जिस दिन यह घटना घटी उसी दिन परमहंस यादव के पोते 5 वर्षीय प्रांजल यादव का जन्मदिन भी था। घर में जन्मदिन मनाने की तैयारियां चल रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं