Breaking News

नोएडा में फिर बढ़ी सख्ती, बिना मास्क पहने सड़क पर घूम रहे 1018 लोगों से वसूला गया जुर्माना

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नोएडा. बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर नोएडा पुलिस (Noida Police) ने सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए जागरूक किया। मास्क नहीं पहनने वाले 1,018 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। मास्क नहीं पहनने वाले से जुर्माना वसूला।

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है व उन्हें समझाया जा रहा है। साथ ही मास्क वितरण भी किए जा रहे हैं एवं नियमों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

इसी क्रम में शनिवार को सभी थाना क्षेत्रों में मास्क न पहनने वाले 1,018 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मास्क नहीं पहनने वाले प्रति व्यक्ति से 100 रुपये का जुर्माना वसूला।

कोरोना के 98 नए मरीज मिले, 18 बच्चे भी शामिल

नोएडा में रविवार को बीते 24 घंटे में 18 बच्चों समेत कोरोना के 98 नए मरीज मिले हैं। वहीं 82 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 621 हो गए हैं। फिलहाल 616 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। जिला डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा. मनोज कुशवाहा का कहना है कि सक्रिय मरीजों में पांच मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।

अस्पताल में भर्ती मरीजों में किसी को भी आक्सीजन और वेंटीलेटर पर रखने की जरूरत नहीं पड़ी है। संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिदिन 2000 से अधिक संदिग्धों की जांच की जा रही है। जांच के सापेक्ष संक्रमण दर पांच प्रतिशत है। विभाग की ओर से बीते दिन 68 नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। अबतक रिपोर्ट नहीं आई है।

टीकाकरण के लिए लग रही कतार

कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए लोग एक बार फिर टीकाकरण केंद्रों की तरफ दौड़ लगाने लगे हैं। केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने वालों की कतारें दिखने लगी हैं। इनमें बच्चे, किशोर, बड़े और बुजुर्ग सभी शामिल हैं। सीएमओ डा सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग मास्क पहनें व लक्षण दिखने पर जांच कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं