मुख्तार अंसारी की MP-MLA कोर्ट में हुई वर्चुवल पेशी, फर्जी असलहा लाइसेंस प्रकरण में अब 16 मई को सुनवाई
सदर विधायक के अधिवक्ता दारोगा सिह ने बताया कि मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से पेशी वीडियों कांफ्रेंसिग से हुई। बता दें कि 12 वर्ष पूर्व ठेकेदार मन्ना सिह दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह रामसिंह मौर्या व उनके गनर सिपाही सतीश कुमार की दक्षिण टोला थाना क्षेत्र मे स्थित पुराने आरटीओ आफिस के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
इस मामले में तत्कालीन सदर विधायक मुख्तार अंसारी सहित दर्जन भर लोगों के विरूद्ध गैगेस्टर का भी मामला दर्ज किया गया था तथा फर्जी असलहा लाइसेंस मामले में भी गैगेस्टर का मुकदमा अदालत में लंबित है। दोनों मामला अदालत में लंबित चल रहा है। वहीं राम सिह मौर्या हत्या से संबंधित गैंगेस्टर मामले में सह आरोपी रानीपुर थाना क्षेत्र के ताहिरपुर निवासी पंकज की अनुपस्थिति के कारण उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया गया।
शातिभंग की आशंका में 36 व्यक्ति गए जेल
जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में शुक्रवार को कुल 36 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए चालान कर जेल भेज दिया। इसमें थाना दोहरीघाट पुलिस ने पांच तो थाना कोपागंज पुलिस ने 14 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। वहीं थाना मधुबन पुलिस ने छह, रानीपुर पुलिस ने तीन व थाना मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने सात को शांतिभंग तथा एक वारंटी को गिरफ्तार कर चालान किया।
किशोरी को पुलिस ने चार साल बाद किया बरामद
कोपागंज थाना क्षेत्र के बिजुलियापुर इंदारा निवासी एक किशोरी को चार वर्ष पहले ट्यूशन पढ़ाने वाला युवक लेकर फरार हो गया था। पिता की नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष हरिराम मौर्य ने डाड़ी चट्टी से किशोरी को बरामद कर लिया। उसकी गोंद में एक छोटा बच्चा भी था। पुलिस किशोरी को थाने लाई और मामले की पूछताछ में लगी है।
थाना क्षेत्र के इंदारा निवासी अनुसूचित बस्ती निवासी संदीप कुमार इंदारा के बिजुलिया की किशोरी को ट्यूशन पढ़ाता था। चार वर्ष पूर्व वह किशोरी को लेकर फरार हो गया। पीड़ित पिता रामकवल राजभर ने ट्यूशन के बाद किशोरी के घर न आने पर खोजबीन किया। उसका कहीं पता नहीं लगने पर पिता ने ट्यूशन टीचर के खिलाफ अपहरण कर भगाने की नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी और युवक की तलाश की पर कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस किशोरी जो अब युवती को पकड़कर थाने लाई। उसके गोंद में एक बच्चा भी है। पुलिस युवती से पूछताछ कर युवक की जानकारी करने के प्रयास में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं