Mau to Lucknow Raodways Bus: अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से चार घंटे में लखनऊ की यात्रा
मऊ डिपो (Mau Depo) के बेड़े में कुछ 50 बसे हैं। इनमें से मऊ-लखनऊ की सेवा में 10 बसें (Mau to Lucknow Bus) लगाई गई हैं जो मऊ (Mau), आजमगढ़ (azamgarh), फैजाबाद (faizabad), बाराबंकी (barabanki) होते हुए लखनऊ (Lucknow) जाती हैं। इन बसों का लाभ यह है कि इनमें यात्री अन्य स्टेशनों पर भी चढ़ते और उतरते रहते हैं। इससे रोडवेज को अच्छी आय भी होती है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के बनकर तैयार हो जाने के बाद मऊ-लखनऊ सीधी सेवा (mau lucknow direct bus service) के अंतर्गत डिपो प्रबंधन ने कम से कम एक बस को ट्रायल के रूप में मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया है। ट्रायल वाली इस बस में मऊ से सीधे लखनऊ (mau to lucknow direct bus) जाने वाले यात्री ही बैठ सकेंगे।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के जरिए ट्रायल के रूप में मऊ से एक बस लखनऊ भेजने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही इस बस की निश्चित समय-सारणी व किराया भी तय कर लिया जाएगा। - रमेशचंद्र सिंह, एआरएम
कोई टिप्पणी नहीं