Breaking News

मऊ में मरीज को भटकना पड़ा केंद्र दर केंद्र, जवाब मिला प्राइवेट अस्पताल जाओ - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और आकस्मिक विभाग के रखरखाव की व्यवस्था दिन पर दिन लचर और खराब होती जा रही है। जिसके चलते मरीजों को समुचित प्राथमिक इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिससे कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इधर-उधर तथा प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगाना पड़ रहा है। 
या यूं कहें कि प्राइवेट अस्पतालों के माफिया इस कदर हावी हैं कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को भर्ती ना लेकर प्राइवेट अस्पतालों में जाने के लिए मजबूर करवाते हैं। इसमें कहीं न कहीं स्थानीय और सरकारी चिकित्सकों की पूरी मिलीभगत और सांठगांठ नजर आ रही है।

मरीज को नहीं मिला इलाज

मामला शुक्रवार देर रात का है। जहां पर एक व्यक्ति राजकुमार के घर के सदस्य का रोड पर एक्सीडेंट हो जाता है और वह 108 एंबुलेंस की सहायता से मऊ के एक सामुदायिक केंद्र से दूसरे सामुदायिक केंद्र तथा वहां से जिला चिकित्सालय के लिए चक्कर काटता रहता है, लेकिन उसे समुचित इलाज नहीं मिलता है। जिला चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग में पहुंचने पर उसकी हालत और भी दयनीय हो जाती है। 

जब उससे यह सीधे कह दिया जाता है कि वह अपने मरीज को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में लेकर जाएं। तभी एक जागरूक शख्स ने इन लोगों और पीड़ित परिवार की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस मामले में सीएमएस को जब फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

ऐसी व्यवस्था और लापरवाही भरी घटनाओं को देखकर लोगों के मुंह से बरबस या निकल आ रहा है कि यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जरा मास्क लगाकर एक नजर मऊ जिला चिकित्सालय की ओर भी घुमा दें।

कोई टिप्पणी नहीं