मऊ में मरीज को भटकना पड़ा केंद्र दर केंद्र, जवाब मिला प्राइवेट अस्पताल जाओ - Mau News
मरीज को नहीं मिला इलाज
मामला शुक्रवार देर रात का है। जहां पर एक व्यक्ति राजकुमार के घर के सदस्य का रोड पर एक्सीडेंट हो जाता है और वह 108 एंबुलेंस की सहायता से मऊ के एक सामुदायिक केंद्र से दूसरे सामुदायिक केंद्र तथा वहां से जिला चिकित्सालय के लिए चक्कर काटता रहता है, लेकिन उसे समुचित इलाज नहीं मिलता है। जिला चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग में पहुंचने पर उसकी हालत और भी दयनीय हो जाती है।
जब उससे यह सीधे कह दिया जाता है कि वह अपने मरीज को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में लेकर जाएं। तभी एक जागरूक शख्स ने इन लोगों और पीड़ित परिवार की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस मामले में सीएमएस को जब फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
ऐसी व्यवस्था और लापरवाही भरी घटनाओं को देखकर लोगों के मुंह से बरबस या निकल आ रहा है कि यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जरा मास्क लगाकर एक नजर मऊ जिला चिकित्सालय की ओर भी घुमा दें।
कोई टिप्पणी नहीं