Breaking News

Mau News: मऊ में अवैध अतिक्रमण पर जल्द चलेगा बुलडोजर

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ नगर के मजिस्ट्रेट ने नगर क्षेत्र में हो रहे या पहले से अतिक्रमण किए गए स्थानों को हटाने के लिए शक्ति पूर्वक निर्देश दिए हैं सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि अवैध अतिक्रमण कारी अपने से अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर पेनाल्टी भी वसूली जाएगी।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर क्षेत्र में बहुत सारे जगहों पर लोगों ने गैर कानूनी तरीके से सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रखा है जिसकी सूचना जिला प्रशासन समेत अतिक्रमणकारियों को भी यह बात पता है इसलिए नगर प्रशासन उन्हें यह हिदायत देता है कि वह स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा कार्यवाही पर बाकायदा पेनल्टी के साथ वसूली की जाएगी।

सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने बताया कि नगर क्षेत्र में जिन लोगों ने अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर लिया है वह स्वयं ही अतिक्रमण को हटा कर सरकारी भूमि को खाली कर दें अन्यथा प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने के पश्चात पेनाल्टी समेत सभी राजस्व की वसूली की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं