Breaking News

चार माह बाद आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. Mau News: विधानसभा (Vidhan sabha Election) व विधान परिषद चुनाव (MLC Chunav) की आचार संहिता के के लगभग चार माह बाद शनिवार को आमजन की अधिकारियों ने फरियाद सुनी। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस (sampurn samadhan divas) में कुल 38 शिकायतें आई। इसमें सर्वाधिक 17 शिकायतें राजस्व विभाग के संबंधित थी। मौके पर ही दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अरूण कुमार ने विभागवार शिकायतों के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
तहसील सभागार में प्रात: 10:00 बजे से 02:00 बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस आयोजन में जनपद स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे। इसमें कुल 38 शिकायतों में से दो का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। साथ ही 10 शिकायतों के तत्काल निस्तारण के लिए टीमें गठित कर मौके पर भेजा गया। 

शेष सभी शिकायतों को संबंधित विभागाध्यक्ष को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि इनका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अवश्य कर दें। जिससे शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत को लेकर जनपद के बाहर न भटकना पड़े। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी स्वयं समाधान दिवस पर समय से पहुंचे। 

अपने किसी प्रतिनिधि को न भेजें। जिस विभाग से संबंधित शिकायत हो उसका समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण कर दें। ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार भटकना न पड़े। शिकायतों का निस्तारण करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि उसका पूर्णत: निस्तारण हो जाए। इस अवसर पर मऊ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा आदि मऊ जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं