Breaking News

अनुपस्थित लेखपालों का वेतन काटने का निर्देश - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. थाना समाधान दिवस पर शनिवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने थाना सराय लखंसी में जन सुनवाई की। इस दौरान सभी लेखपालों के उपस्थित न रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अनुपस्थित लेखपालों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। 
 

 
तहसीलदार सदर को निर्देश दिया कि संबंधित थाना क्षेत्र में कार्यरत सभी लेखपालों के नाम, राजस्व ग्राम का नाम एवं उनके मोबाइल नंबर की सूची थाने पर अवश्य चस्पा करा दें। जन सुनवाई के दौरान जितनी भी शिकायतें आई उन शिकायतों से संबंधित लेखपालों को जिलाधिकारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर तत्काल समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। 
 
जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपालों से उनके क्षेत्र की शिकायतों एवं उसके निस्तारण के संबंध में भी जानकारी ली। उपस्थित लेखपालों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि अपने-अपने सेवित क्षेत्रों की ऐसी शिकायतें जो राजस्व से संबंधित है। इसमें पुलिस का सहयोग आवश्यक है, उनको चिह्नित कर तहसील एवं थाना समाधान दिवस पर ही मौके पर जाकर उसी दिन उसका निस्तारण कर दें। 
 
ताजोपुर के लेखपाल सर्वेश सिंह द्वारा अपने क्षेत्र की शिकायतों के बारे में ठीक ढंग से जानकारी न होने एवं सवालों का संतोषजनक उत्तर न देने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि इनके क्षेत्र की सभी शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति की जांच खुद करें एवं लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही करें। इस दौरान तहसीलदार सदर संजीव कुमार, थानाध्यक्ष सरायलखंसी केके गुप्ता थे।



कोई टिप्पणी नहीं