Breaking News

मऊ में अनियमित विद्युत आपूर्ति से जीना दूभर

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मधुबन तहसील क्षेत्र में गर्मी जहां अपना कहर बरपा रही है, वहीं बिजली भी इस कहर में अपना घी डालकर आग को और भड़का रही है। आलम यह है कि दिन तो दिन रात में भी बिजली की अनियमित कटौती से लोग रतजगा कर रहे हैं। विद्युत चालित उपकरण बिजली के अभाव में महत्वहीन साबित हो रहे हैं ।

क्षेत्र में अप्रैल माह के शुरुआती दौर से ही गर्मी का सितम जारी है। पहले दिन में बिजली की समस्या को देखकर लोग यह मानकर संतोष कर ले रहे थे कि फसल की आग से सुरक्षा के लिए बिजली की कटौती हो रही है लेकिन इस समय गेहूं की फसल लगभग नब्बे फीसद कट गई है और पैदावार को किसान अपने घर में सुरक्षित कर लिए हैं। ऐसे में बिजली की कटौती लोगों के समझ के परे है। ग्रामीण क्षेत्र में 18 और नगरी क्षेत्र में 20 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश के सापेक्ष आठ से दस घंटे बिजली मिलना भी मुश्किल हो गया है। सबसे बड़ी बात कि बिजली की कटौती का कोई समय निर्धारित न होने की वजह से लोगों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सुरजपुर प्रतिनिधि के अनुसार विद्युत उप केंद्र सूरजपुर व टेसूपार क्षेत्र में भीषण गर्मी व लू की तपिश में विद्युत विभाग द्वारा इन दिनों बेतहाशा कटौती की जा रही है जो क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गया है। लोगों का कहना है कि विद्युत कटौती को लेकर विभाग द्वारा बनाए गए न तो कोई शेड्यूल समझ में आ रहा है और न हीं विद्युत कटने के बाद कब तक आएगी यही समझ में आ रहा है। इसको विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी नहीं बता पा रहे हैं। वहीं क्षेत्र में जर्जर बिजली के तार और गर्मी में ओवरलोड के चलते बिजली आपूर्ति ठप होने से स्थिति और भी खराब होती जा रही है। अवर अभियंता सत्येन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि शेड्यूल के तहत विद्युत आपूर्ति दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं