अतिक्रमण पर टूटा जिला प्रशासन का बुलडोजर - Mau News
जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर सदर बाजार में आवागमन सुलभ करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी धनंजय मिश्र के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्णायक मोर्चा खोल दिया है। मार्ग में रोड़ा बनने वाले किसी के अवैध कब्जे, चबूतरे व टीनशेड को नहीं बख्शा जा रहा है। मंगलवार की दोपहर कार्रवाई शुरू होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई ने खुद ही अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुलडोजर से तो तोड़फोड़ होगी ही अतिक्रमण हटाने का खर्चा भी अतिक्रमण करने वाले से ही वसूला जाएगा। इस दौरान उन्होंने शहर कोतवाल को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का भी निर्देश दिया। रास्ते में हल्का-फुल्का अतिक्रमण करने वाले कई दुकानदारों को तत्काल अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, शहर कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं