अनुराग कश्यप ने मंदना को प्रेग्नेंट करके छोड़ा? वायरल हुआ पुराना पोस्ट
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मुंबई. मंदना करीमी ने लॉकअप में अपने अबॉर्शन और सीक्रेट अफेयर से जुड़ा सनसनीखेज खुलासा किया था। अब सोशल मीडिया पर इसके चर्चे हो रहे हैं। उन्होंने बताया था कि एक जाने-माने डायरेक्टर ने उनके साथ प्रेग्नेंसी प्लान की। जब वह प्रेग्नेंट हो गईं तो वह पीछे हट गया। इस वजह से उन्हें अबॉर्शन करवाना पड़ा। अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि उस डायरेक्टर का नाम अनुराग कश्यप है। मंदना ने डायरेक्टर के बारे में हिंट किया था, हालांकि किसी का नाम नहीं लिया। इसके अलावा मंदना ने साल 2020 अनुराग कश्यप के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था, यह ट्वीट भी वायरल है।
लोग बोले- अनुराग कश्यप हैं वह डायरेक्टर
लॉकअप में मंदना के सीक्रेट ने कंगना रनौत को भी इमोशनल कर दिया। उन्होंने बताया था कि जब वह अपने तलाक से जूझ रही थीं। उस समय उनका सीक्रेट रिलेशनशिप एक जाने-माने डायरेक्टर के साथ हुआ था। मंदना ने बताया था कि यह डायरेक्टर महिलाओं के अधिकार में बोलने वाले हैं। कई लोगों के लिए आइडल की तरह हैं। मंदना ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी प्लान की। जब वह प्रेग्नेंट हो गईं तो कह दिया कि वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। इस एपीसोड के बाद सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहे हैं कि यह डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं।
लोग खोज लाए मंदना के पुराने पोस्ट
Hence proved.. #LockUpp#MandanaKarimi #anuragkashyap pic.twitter.com/sRXdDdBKxT
— प्रभात 🤞 (@prabhat_36) April 10, 2022
Dont know who this director is. But wat he did with #MandanaKarimi sounds so horribly sick
— Chetana🌼No Diplomacy (@Chetana_CND) April 10, 2022
The way he used her emotionlly in her lowest low time was pathetic
& m amazed with the way #KanganaRanaut manages this situation n consoled her
She's doing really an awesome host#LockUpp
Dear @anuragkashyap72 pic.twitter.com/H2wfnBzhvH
— Mandana karimi (@manizhe) September 21, 2020
एक यूजर ने लिखा है कि पता नहीं डायरेक्टर कौन है लेकिन मंदना के साथ जो हुआ बहुत भयानक है। इस पर दूसरे ट्विटर यूजर ने जवाब दिया है कि वह अनुराग कश्यप हैं। एक यूजर ने लिखा है अनुराग कश्यप ही बड़ा फेमिनिस्ट है। इसके अलावा कई लोग पुराने पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं जो मंदना ने अनुराग के सपोर्ट में किए थे।
मंदना ने #MeToo में की थी तरफदारी
2020 में अनुराग कश्यप सेक्शुअल हैरासमेंट के केस में फंसे थे तब मंदना करीमी ने उनके लिए एक पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि अनुराग ने कैसे बुरे वक्त में उनका साथ दिया था। मंदना ने लिखा था, प्रिय अनुराग, तुमने मुझे मेरा वो साइड दिखाया जो मैं कभी नहीं देख सकी थी। जब मैं लोगों से उम्मीद खो चुकी थी तो आप मुझे बचाने वाले बनकर आए। मंदना ने अनुराग को अपना गार्जियन ऐंजल बताया था। मंदना ने लंबा पोस्ट लिखा था और उनके पक्ष में बोली थीं।
कोई टिप्पणी नहीं