कंगना ने मांगी आजमा से माफी, मुनव्वर फारुकी को फिर किया ट्रोल!
जब झाड़ू से पिटी थीं आजमा फल्लाह
मालूम हो कि हालिया एपिसोड में आजमा और जीशान खान के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद जीशान ने आजमा को झाड़ू से मारा था, इसके बाद उन्हें शो से एविक्ट कर दिया गया। कंगना रनौत ने कहा, 'मैंने वादा किया था कि मेरी जेल में कोई भी फिजिकल असॉल्ट फेस नहीं करेगा। मैं बहुत माफी चाहती हूं आजमा, जो भी आपके साथ हुआ उसके लिए। जैसा कि मैंने पहले कहा था कि आपको उकसाया जाएगा लेकिन आप कैसे रिएक्ट करते हैं वही आपको परिभाषित करता है।'
नहीं स्वीकार होगा फिजिकल असॉल्ट
कंगना रनौत ने कहा, 'वॉयलेंट एक्शन और फिजिकल एसॉल्ट यहां स्वीकार नहीं किया जाएगा। और, मुझे यह समझ में नहीं आता, सिफारिश एक अपमानजनक शब्द भी नहीं है, कम से कम यह एक दोहरे अर्थ वाला शब्द है जिसका आप अपने हिसाब से मतलब निकाल सकते हैं।' कंगना रनौत ने साफ कहा कि जीशान ने उन्हें बहुत ज्यादा निराश किया है। उनके साथ गुस्से की समस्या है जिस पर उन्हें काम करना चाहिए।
अंजली और पूनम पांडे को लगाई लताड़
कंगना रनौत ने कहा, 'मुनव्वर फारुकी के इस बारे में मजाक करने पर पूनम पांडे हंस क्यों रही थीं जब ये हुआ? बजाए इसे रोके जाने के, आप लोगों ने इसे एन्जॉय किया।' कंगना रनौत ने मुनव्वर फारुकी को लताड़ते हुए कहा, 'आपको ऐसा क्यों लगता है कि वो गेम नहीं खेल सकते? तुम्हारे दिमाग में राजा बेटा सिंड्रोम है। राजा बेटा के लिए सूरज उगता है, ये पर्वत ये पेड़ हैं, ये सब लोग हैं।'
कोई टिप्पणी नहीं