मुनव्वर फारूकी और कंगना रनौत का बचपन में हुआ था यौन शोषण, Lock Upp में दोनों ने सुनाई आपबीती
दरअसल, सायशा को किसी एक कंटेस्टेंट को मनाना था कि कोई एक व्यक्ति अपना सीक्रेट बता दे, जिससे वह सुरक्षित हो सकें। इसके लिए मुनव्वर मान गए। उन्होंने बताया कि जब वह छोटे थे तब वह यौन शोषण का शिकार हुए थे। उन्होंने कहा, 'मैं 6 साल का था। तब मेरा कई सालों तक यौन शोषण किया गया था। ऐसा करने वाले मेरे दो रिश्तेदार थे। यह चार-पांच सालों तक चला। मुझे उस समय तो समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। वह परिवार के करीबी थे। ऐसा 3-4 साल तक चलता रहा और फिर जब बहुत ज्यादा हो गया, तब उन लोगों एहसास हुआ कि उन्हें ये सब बंद कर देना चाहिए।'
मुनव्वर का सीक्रेट सुन रोईं सायशा शिंदे
मुनव्वर ने आगे बताया, 'मैंने ये बात किसी से नहीं बताई क्योंकि मुझे उन लोगों को फेस करना था। और उन लोगों को फिर परिवार का भी सामना करना पड़ता। एक बार को तो मुझे लगा कि मेरे पापा को ये बात जाननी चाहिए लेकिन उन्होंने उल्टा मुझे ही डांट दिया। शायद उन्हें भी वही लग रहा था, जो मुझे लगा था कि ये कोई बात नहीं है जो बाहर आनी चाहिए।' इस सीकेट को सुनने के बाद सायशा फूट-फूटकर रोने लगीं और बाकी कंटेस्टेंटेस ने मुनव्वर को गले लगाकर हिम्मत दी।
कंगना रनौत ने शेयर किया अपना सीक्रेट
इस अनुभव को साझा करने के लिए कंगना ने भी जहां मुनव्वर की तारीफ की वहीं उन्होंने बताया, 'कई सारे बच्चे इस स्थिति से हर साल गुजरते हैं। लेकिन हम इसके बारे में पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बात करने से कतराते हैं। हममें से कई इस परिस्थिति से गुजरे होंगे कइयों को गलत तरीके से छुआ गया होगा। मैंने खुद फेस किया है। जब मैं बच्ची थी, तब एक जवान लड़का जो मेरे ही टाउन से थे, उसने मुझे गलत तरीके से छुआ था। और उस समय पर मुझे नहीं पता था कि इसका क्या मतलब होता है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका परिवार कितना प्रोटेक्टिव है, लेकिन हर बच्चा इससे गुजरता ही है।'
कंगना रनौत के बचपने में हुआ था हादसा
कंगना ने आगे कहा, 'और दूसरी बात ये कि आपको गिल्टी भी फील कराया जाता है। यह हमारे समजा के बच्चों के लिए बहुत बड़ा संकट है। उन्हें अच्छे और बुरे टच के बारे में बताना ही काफी नहीं है। बच्चे मानसिक रूप से बहुत परेशान हो जाते हैं। वह फिर अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करते हैं। वह लड़का मेरे से 3-4 साल बड़ा था। शायद वह सेक्शुअलिटी एक्सप्लोर कर रहा था। वह हमें बुलाता और कपड़े उतारने के लिए कहता। हमें उस समय तो कुछ समझ नहीं आया। इसके पीछे बहुत बड़ा कलंक है, खासकर आदमियों के लिए। यह तुम्हारी बहादुरी है मुनवर कि तुमने इस प्लेटफॉर्म को अपना अनुभव शेयर करने के लिए चुना।'
कोई टिप्पणी नहीं