Breaking News

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हरकतों से टूटा अंजलि अरोड़ा कि दिल, कहा- 'एहसान फरामोश'

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Lock Upp Updates: कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' (Lock upp show) के वीकेंड स्पेशल एपिसोड में ऑल्ट बालाजी के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। इस दौरान शो में बालाजी की हेड एकता कपूर (Ekta Kapoor), उनके भाई तुषार कपूर (Tushar Kapoor) और अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल (Divya Aggrawal) बतौर गेस्ट पहुंचे। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट से बातचीत की और उन्हें कुछ टास्क करने के लिए दिए। जिसके दौरान अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारूकी को एहसान फरामोश बताया।

दरअलस, शनिवार के एपिसोड में अंजलि से कुछ शब्दों को सुनकर उन कैदियों का नाम लेने के लिए कहा गया, जो उनके दिमाग में आते हैं। इस पर एहसान फरामोश सुनकर अंजलि ने मुनव्वर फारुकी का नाम लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने सायशा शिंदे को 'डबल ढोलकी' बताया। अंजलि इतने पर ही नहीं रुकी उन्होंने पायल रोहतगी को बदतमीज और शिवम शर्मा को छपरी तक बता डाला।

एपिसोड के दौरान दिव्या अग्रवाल ने मुनव्वर से अंजलि और अपने लिए एक पिक-अप लाइन कहने को भी कहा। इस पर मुनव्वर ने अंजलि से कहा, ‘मैंने सुना है कि आप सोशल मीडिया पर 30 सेकंड के वीडियो बनाती हैं। मेरे साथ कोशिश करो, मैं 30 मिनट तक टिका रहता हूं।’

शो में बालाजी की हेड एकता कपूर ने अपने पसंदीदा टॉप पांच कंटेस्टेंट के नाम भी बताए। इस पार नंबर वन पर पायल रोहातगी ने बाजी मारी। वहीं कॉमेडियन मुनव्वर पांचवे पायदान पर रहे। कॉमेडियन मुनव्वर की परफॉरर्मेंस को लेकर एकता ने थोड़ी निराशा भी जताई और उन्हें अपने खेल को आगे बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘तुम शुरू में बहुत अच्छे थे, अब तुम्हें क्या हो गया है? आप मेरे पसंदीदा थे। अब आप पांचवें नंबर पर हैं। यह अच्छा नहीं है।’

इसके अलावा एकता ने शो में कैदियों को कुछ गिफ्ट्स देने के लिए कहा जो वह अपने साथ लेकर आई थीं। इनमें सांप, दिमाग, रीढ़ की हड्डी, पॉटी और इसी तरह के कई अन्य मिनीएचर शामिल थे। शो की बेबी डॉल आजमा फलाह ने मुनव्वर के करीबी कंटेस्टेंट्स को बकरे का गिफ्ट दिया क्योकि मुनव्वर जल्द ही अपने फायदे के लिए उन्हें कुर्बान करने वाले हैं। वहीं पायल ने अंजलि को पॉटी कहा। टास्क के दौरान मुनव्वर ने पायल को करेला बताया। जिसके बाद पायल और कॉमेडियन के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं