Katra to Ardhkuwari Ropeway: वैष्णों देवी में मिलेगी कटरा से अर्धक्वांरी तक रोपवे की सुविधा
पैसेंजर रोपवे के प्रोजेक्ट को मंजूरी देते हुए बोर्ड ने रोपवे कंपनियों के सीईओ से कहा है कि वो सुनिश्चित करें कि यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक ना हो। इसके अलावा बोर्ड ने इस बात को ध्यान में रखते हुए कि श्राइन बोर्ड की सारी कमाई श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान से ही चलती है और उसी से विकास कार्य भी किए जाते हैं बोर्ड ने कॉरपोरेट डोनेशन पॉलिसी को भी स्वीकार कर लिया है।
मनोज सिन्हा ने कहा कि कटरा से अर्धकुआंरी तक रोपवे (Katra to Ardhkuwari Ropeway) की सुविधा शुरू होने से बहुत से यात्रियों खास तौर पर बुजुर्ग यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। इसके अलावा स्थानीय व्यापारियों को भी इसका काफी फायदा मिलेगा। फिलहाल माता वैष्णों देवी भवन से भैरो मंदिर तक रोपवे की सुविधा है।
गौरतलब है कि हर साल माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए देश-विदेश से लाखों यात्री कटरा आते हैं। कुछ समय पहले ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कटरा तक सीधी ट्रेन चलाई थी। 14 किलोमीटर लंबी माता वैष्णों देवी का यात्रा के लिए बोर्ड ने एक नया रास्ता भी निकाला है जिसपर घोड़े और खच्चर नहीं चलते हैं। इस रास्ते पर काफी साफ सफाई है और यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं