महंगाई ने बढ़ाया रुतबा, नवविवाहित जोड़े को लोग उपहार में देने लगे पेट्रोल-डीजल की बोतलें
मई में और सताएगी कच्चे तेल की गर्मी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे कच्चे तेल के घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल कीमत लगातार बढ़ रही है। यह बढ़ोतरी मई में भी जारी रह सकती है। इसका कारण यह है कि देश की दो प्रमुख तेल विपणन कंपनी सऊदी की अरामको से कम कच्चा तेल खरीदेंगी। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरामकों ने हाल ही में एशिया के लिए कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे एशिया के विभिन्न क्षेत्र में कच्चा तेल रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इसको देखते हुए भारतीय रिफाइनरी कंपनियों ने मई में सामान्य से कम तेल खरीदने का फैसला किया है। हालांकि, भारतीय कंपनियां समझौते के तहत निश्चित मात्रा में कच्चा तेल खरीदेंगी।
आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामTamil Nadu | A newly married couple was gifted bottles of petrol and diesel by their friends in Cheyyur village of Chengalpattu district.
— ANI (@ANI) April 7, 2022
The prices of petrol and diesel are Rs 110.85 and Rs 100.94 per litre in the state. pic.twitter.com/n85zN0zI0K
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं की। पेट्रोल-डीजल के नए रेट शुक्रवार को जारी हो गए हैं और आज आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जाएंगे तो थोड़ी सी राहत जरूर महसूस करेंगे। 22 मार्च से एक-दो दिन छोड़कर रोज महंगा होने वाले पेट्रोल-डीजल में आज लगातार दूसरे दिन शांति है। इससे पहले बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
प्राकृतिक गैस की कीमत दोगुनी की
सरकार ने एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस की कीमतों को दोगुना से अधिक कर 6.1 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रति इकाई) कर दिया है। इसके बाद सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं