ग्राहकों को लगा झटका! इस बड़े बैंक ने FD की ब्याज दरों में की कटौती, जानिए नए रेट्स
- 7 दिनों से 45 दिनों तक की अवधि में मैच्योर होने वाली जमा पर पहले 3.40 फीसदी ब्याज दर मिलती थी जो अब 3 फीसदी ही मिलेगी.
- 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर पहले ब्याज दर 3.90 फीसदी थी, लेकिन अब 3.50 फीसदी होगी.
- 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर पहले 4.4 फीसदी ब्याज दर की मिलती थी जो अब 4 फीसदी हो गई है.
- 180 दिन से 1 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 4.90 फीसदी थी, लेकिन अब यह 4.5 फीसदी होगी.
- हालांकि बैंक ने 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम की अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. इसमें 5.15 फीसदी ब्याज दर होगी.
- हालांकि, 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम की एफडी पर 5.2 फीसदी और 3 वर्ष से अधिक की एफडी पर 5.45 फीसदी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
- वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.5 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और अधिक आयु) के लिए 0.75 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर बैंक ने जारी रखा है.
पीएनबी ने भी घटाई ब्याज दर
इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज में कटौती की है. बैंक ने 10 लाख रुपये से कम बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 2.75 फीसदी से घटाकर अब सालाना 2.7 फीसदी कर दिया है. वहीं, 10 लाख रुपये से 500 करोड़ रुपये के बीच बैलेंस पर 2.75 फीसदी ब्याज दर कर दिया है. ये नई दर 4 अप्रैल 2022 से प्रभावी हो गई है.
कोई टिप्पणी नहीं