Breaking News

मुख्तार अंसारी बबूल है तो उसका बीज भी बबूल है, मुख्तार का शूटर है ओमप्रकाश राजभर

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने ओमप्रकाश राजभर और अब्बास अंसारी पर जमकर निशाना साधा हरिराम राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर मुख्तार अंसारी का शूटर है। जिसको जेल में सरकार जल्द से जल्द डाले ताकि कानून व्यवस्था सही हो। वहीं सदर विधायक अब्बास अंसारी पर निशाना साधते हुए हजार राजभर ने कहा कि वह बबूल के बीज से बबूल ही पैदा करेगा।

मेरे चुनाव हारने के बाद रुक गया विकास कार्य

उन्होंने कहा कि यूपी की राजनीति में ओमप्रकाश राजभर का आना राजनीति के लिए सही नहीं है। गौरतलब है कि हरिनरायन राजभर ने कहा कि मऊ जनपद का विकास मेरा एक लक्ष्य है ऐसे में मैंने सांसद रहते जो काम कर आए थे। उसके बाद से मऊ में काम रुक गया है।

मुद्दों को लेकर सीएम से करेंगे मुलाकात

मऊ के वर्तमान सांसद अतुल राय जेल में है जिसके चलते मऊ का विकास रुका हुआ है, अब मैंने अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मऊ के सर्वांगीण विकास की योजना बना लिया। इसके साथ-साथ मऊ जनपद में जो अधिकारियों ने भ्रष्टाचार का आतंक फैलाया है। उसको भी खत्म करने के लिए अब मेरी टीम सक्रिय रहेगी इस संबंध में जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से मिलूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं