Breaking News

मेरा पति दूसरी औरतों के साथ रहता है, रोकने पर रेप करवाने की धमकी देता है - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के थाना कोतवाली अंतर्गत ब्रह्मस्थान की रहने वाली रितिका चंद्रा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई कि अपने पति सुधीर चंद्रा की गंदी हरकतों के चलते मैं और मेरा पूरा परिवार परेशान है।

पत्नी रितिका चंद्रा का आरोप है कि उसके पति ने बलिया जिले में एक कॉलेज खोल रखा है। वहां पर अपने स्कूल की छात्राओं और महिलाओं के साथ आए दिन साथ समय बिताते हैं। जिसके चलते मेरा और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

जब हम इसका विरोध करते हैं तो वो उल्टे मुझे भी धमकियां देते हैं। कहते हैं कि अपने साथियों से तुम्हारा बलात्कार करवा देंगे। इसके साथ ही चंद्रा ने कहा कि मेरे पति की अय्याशी इस कदर बढ़ गई है कि वो घर पर भी लड़कियों को लाते हैं।

इसके साथ-साथ वो तो लोगों और जनपद से दूर दूसरे जिलों में जाकर के अय्याशी कर रहे हैं। रितिका चंद्रा ने आगे बताया कि मैंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर के गुहार लगाया है कि मुझे एक पत्नी का जो दर्जा है वो मिले और मेरे पति के गंदी हरकतों पर रोक लगे।


कोई टिप्पणी नहीं