मऊ में लगातार बिजली विभाग लगातार कर रहा छापेमारी
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. Mau News: मऊ विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत उपखंड द्वितीय के उपखंड अधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में शासन की मंशा के अनुसार हाई लास फीडरों की विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत मॉर्निंग रेड की जा रही है।
जिसमें रहजनियां क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमाराय, जहांगीराबाद के डोमनपुरा गोलवा और बड़ागांव के डोमनपुरा चमनपुरा क्षेत्र में एक साथ अचानक लगभग 50 घरों की सघन जांच की गई। इस मॉर्निंग रेड (सुबह की छापेमारी) से क्षेत्र में हड़कंप मच गया साथ ही अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही वहीं अवैध कटिया बाईपास कनेक्शन जैसे 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई साथ ही 8 लोगों पर भार वृद्धि की गई।
चेकिंग अभियान में उपखंड अधिकारी सुशील कुमार विजिलेंस जेई प्रदीप सिंह अवर अभियंता राजकुमार यादव रविंदर यादव धीरेंद्र यादव जमुना प्रसाद विजिलेंस प्रभारी शैलेंद्र कुमार यादव समेत बिलिंग इंचार्ज विनय और बिजली विभाग के सभी स्टाफ मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं