गोरखपुर से सियालदाह स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से
मुल्क तक न्यूज़ टीम, गोरखपुर. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से सियालदह के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 03131/03132 नंबर की सियालदह-गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 17 अप्रैल से 27 जून के बीच 11 फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के दस और साधारण द्वितीय श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे।
- 03131 नंबर की सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई तथा 05, 12, 19 एवं 26 जून को प्रत्येक रविवार को रात 11.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, हाजीपुर, छपरा, भटनी और देवरिया होते हुए दूसरे दिन शाम 05.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 03132 नंबर की गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन समर स्पेशल 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई तथा 06, 13, 20 एवं 27 जून को प्रत्येक सोमवार को शाम 07.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया, भटनी, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, जसीडीह के रास्ते दूसरे दिन दोपहर बाद 01.15 बजे सियालदह पहुंचेगी।
कोई टिप्पणी नहीं