Breaking News

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब 18 जुलाई तक सप्‍ताह में 6 दिन दौड़ेगी तेजस एक्‍सप्रेस

मुल्क तक न्यूज़ टीम, लखनऊ. Tejas Express New Timing: देश की कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की डिमांड बढ़ने लगी है। पिछले एक सप्ताह में तेजस एक्सप्रेस में बढ़ी यात्रियों की संख्या को देखते हुए अब यह ट्रेन तीन मई की जगह 18 जुलाई तक सप्ताह में छह दिन दौड़ेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने तेजस एक्सप्रेस का 18 जुलाई तक सप्ताह में छह दिन संचालन के आदेश जारी कर दिए हैं। तेजस एक्सप्रेस का संचालन अभी सप्ताह में छह दिन हो रहा है। इस ट्रेन को तीन मई तक प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाने का आदेश पहले दिया गया था।

चार मई से तेजस एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में चार दिन होना था। पिछले दो सप्ताह में तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की डिमांड बढ़ी थी। रविवार को ही तेजस एक्सप्रेस में वेटिंग हो गई थी। ऐसे में तेजस एक्सप्रेस को तीन मई की जगह 22 जुलाई तक सप्ताह में छह दिन चलाने की डिमांड भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने की थी। अब तेजस 18 जुलाई तक सप्ताह में छह दिन चलेगी। जबकि 22 जुलाई से यह ट्रेन से सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार रविवार व सोमवार को चलेगी।

इसलिए खास है यह ट्रेनः लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली कारपोरेट तेजस एक्सप्रेस में एयरलाइन की तर्ज पर ट्रेन होस्टेस जैसी सुविधा मिलती है। साथ ही हर सीट पर लगे कालिंग बटन की भी व्यवस्था है। जिसको दबाने पर ट्रेन होस्टेस यात्री की सेवा के लिए आ जाती हैं। तेजस एक्सप्रेस का टिकट रेलवे के काउंटरों पर नहीं बनता है। तेजस एक्सप्रेस का टिकट भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर ही बनता है। इसके अलावा तेजस एक्सप्रेस के लखनऊ जंक्शन से रवाना होने से पहले प्लेटफार्म छह पर एक अस्थायी बुकिंग काउंटर भी बनाया जाता है।

तेजस एक्सप्रेस की डिमांड बढ़ रही है। इस कारण पहले तीन मई तक तेजस को सप्ताह में छह दिन चलाने का आदेश था। जिसे बढ़ाकर अब 18 जुलाई कर दिया गया है। -अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक,  आइआरसीटीसी

कोई टिप्पणी नहीं